पृथ्वी की ओर आने वाला 'दूसरा चांद', कब और कैसे दिखेगा?
पृथ्वी की ओर आने वाला 'दूसरा चांद', कब और कैसे दिखेगा?
बहुत जल्द ही आसमान में एक कॉस्मिक सरप्राइज़ दिखने वाला है.
वैज्ञानिकों के मुताबिक पृथ्वी को जल्द ही 'दूसरा चांद' मिलने वाला है.
पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण बल एक एस्टेरॉइड को अपनी तरफ़ खींच लेगा और ये कुछ दिनों के लिए 'मिनी मून' बन जाएगा.
ये मेहमान 29 सितंबर से नज़र आ सकता है और कुछ महीने तक हमें दिखता रहेगा. इसके बाद ये पृथ्वी की ग्रेविटी से बाहर हो जाएगा.
हालांकि ये दूसरा चांद बहुत छोटा और कम चमकदार है इसलिए इसे देखने के लिए प्रोफ़ैशनल टेलीस्कोप की ज़रूरत पड़ सकती है.
ये क़रीब 32 फुट या दस मीटर लंबा है, जो पृथ्वी के चांद की तुलना में बहुत छोटा है, जिसका व्यास 3474 किलोमीटर है.

इमेज स्रोत, Getty Images
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



