इसराइल आए अमेरिकी विदेश मंत्री अचानक फ़लस्तीनी नेता से मिलने वेस्ट बैंक पहुंचे
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन रविवार को वेस्ट बैंक पहुंचे और यहां उन्होंने फ़लस्तीनी प्राधिकरण के प्रमुख महमूद अब्बास से मुलाक़ात की है.

इमेज स्रोत, reuters
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन रविवार को वेस्ट बैंक पहुंचे हैं और यहां उन्होंने फ़लस्तीनी प्राधिकरण के प्रमुख महमूद अब्बास से मुलाक़ात की है.
फ़लस्तीनी प्राधिकरण ने दोनों की मुलाक़ात की तस्वीरें भी जारी की हैं.
इसराइल-हमास के बीच जारी युद्ध के माहौल में ब्लिंकेन का मध्य-पूर्व दौरा अभी जारी है.
ब्लिंकेन और महमूद अब्बास के बीच वेस्ट बैंक के रामअल्लाह शहर में मुलाक़ात हुई है.
इसराइल-हमास संघर्ष शुरू होने के बाद से ब्लिंकेन दूसरी बार मध्य पूर्व के दौरे पर हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



