You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
एशिया कप में पाकिस्तान को मात देने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने किया पहलगाम हमले का जिक्र, ये कहा
एशिया कप के छठे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से मात दी.
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत के सामने पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत के लिए 20 ओवर में 128 रन का लक्ष्य रखा था.
भारत ने इस लक्ष्य को 15.5 ओवर में तीन विकेट गंवाकर ही हासिल कर लिया. भारत के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंद में 47 रन की नाबाद पारी खेली.
मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि वो पहलगाम हमले के पीड़ितों के साथ खड़े हैं.
इससे पहले कुलदीप यादव ने चार ओवर में तीन विकेट लेकर पाकिस्तान की पारी को 127 रन पर रोकने में अहम भूमिका निभाई थी.
सूर्यकुमार यादव ने कहा, "मैं थोड़ा समय लेना चाहता हूं. हम पहलगाम हमले के पीड़ितों के साथ खड़े हैं. हम उनके साथ हैं. हम इस जीत को हमारी सेना को समर्पित करते हैं. वो हमें प्रेरित करते रहेंगे."
अभिषेक शर्मा ने खेली ताबड़तोड़ पारी
128 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने भारत को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाने की कोशिश की. लेकिन दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर सईम आयूब ने शुभमन गिल को स्टंप आउट करवा कर पवेलियन वापस भेज दिया.
जब गिल आउट हुए तब भारत का स्कोर 22 रन था. हालांकि इसके बाद भी अभिषेक शर्मा ने तेजी से रन बनाना जारी रखा. हालांकि वो अपनी पारी को 31 रन से आगे नहीं बढ़ा पाए. उन्होंने 13 गेंद में दो छक्कों और चार चौकों की मदद से ये रन बनाए. उनका विकेट भी सईम अयूब को ही मिला.
इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर भारतीय पारी को आगे बढ़ाया. पावरप्ले के अंत तक भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए थे.
10 ओवर के बाद सूर्यकुमार और तिलक वर्मा की जोड़ी ने 10 ओवर तक भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 88 तक पहुंचा दिया.
हालांकि 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर सईम अयूब ने तिलक वर्मा को बोल्ड कर दिया. तिलक वर्मा ने 31 गेंद में 31 रन की पारी खेली.
हालांकि इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शिवम दुबे के साथ मिलकर भारत की पारी को आगे बढ़ाया. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 34 रन की नाबाद साझेदारी हुई.
सूर्यकुमार यादव 47 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि शिवम दुबे ने 10 रन की नाबाद पारी खेली.
पाकिस्तान के लिए सभी तीनों विकेट सईम अयूब ने हासिल किए.
पाकिस्तान की खराब शुरुआत
इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था.
पाकिस्तान के ओपनर साइम अयूब को हार्दिक पंड्या ने पहले ओवर की पहली गेंद पर ही आउट कर पवेलियन वापस भेज दिया. हालांकि हार्दिकपांड्या ने इससे पहले एक वाइड गेंद भी फेंकी थी.
पंड्या ने विकेट लेने का जो सिलसिला पहले ओवर में शुरू किया, उसे जसप्रीत बुमराह ने अगले ओवर में जारी रखा. दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर बुमराह ने मोहम्मद हारिस का विकेट लिया.
पाकिस्तान ने 1.2 ओवर में 6 रन पर ही दो विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद फरहान ने फ़ख़र के साथ मिलकर पाकिस्तान की पारी को संभाला. पर पावरप्ले के अंत तक पाकिस्तान दो विकेट गंवाकर 42 रन ही बना पाया.
आंठवें ओवर की चौथी गेंद पर अक्षर पटेल ने फखर जमान को पवेलियन वापस भेज दिया और पाकिस्तान ने 45 रन के स्कोर पर ही तीन विकेट गंवा दिए.
10वें ओवर की आखिरी गेंद पर अक्षर पटेल ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा को आउट किया. उन्होंने 12 गेंद में महज तीन रन बनाए और पाकिस्तान का स्कोर 10 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर 49 रन तक ही पहुंचा.
13वें ओवर की चौथी गेंद पर कुलदीप यादव ने हसन नवाज को आउट किया और इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने मोहम्मद नवाज को बिना खाता खोले पवेलियन वापस भेज दिया.
13 ओवर तक पाकिस्तान का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 65 रन तक ही पहुंच पाया.
लगातार गिरते विकेटों के बीच ओपनर साहिबज़ादा फ़रहान 16 ओवर तक तो डटे रहे. लेकिन 17वें ओवर की पहली गेंद पर कुलदीप यादव ने उनका विकेट ले लिया. उन्होंने 44 गेंद में 40 रन की पारी खेली.
पाकिस्तान का स्कोर 100 तक पहुंच पाता इससे पहले वरुण चक्रवर्ती ने फहीम अशरफ को पवेलियन वापस भेज दिया. 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर जब पाकिस्तान का स्कोर 111 रन था, तब जसप्रीत बुमराह ने सुफ़ियान मकीम को बोल्ड कर पाकिस्तान का 9वां विकेट गिराया.
हालांकि शाहीन शाह अफरीदी ने चार छक्कों की मदद से 16 गेंद पर नाबाद 33 रन की पारी खेली और पाकिस्तान के स्कोर को 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 127 रन तक पहुंचा दिया.
कुलदीप यादव के तीन विकेट के अलावा अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट हासिल किए. वहीं वरुण चक्रवर्ती और हार्दिक पांड्या को 1-1 विकेट मिला.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित