श्रीलंका: राष्ट्रपति पद के बाद राष्ट्रीय संसद में भी अनुरा दिसानायके को मिली बड़ी जीत

श्रीलंका: राष्ट्रपति पद के बाद राष्ट्रीय संसद में भी अनुरा दिसानायके को मिली बड़ी जीत

भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका में बीते सितंबर महीने में वामपंथी नेता अनुरा कुमारा दिसानायके ने राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की थी.

लेकिन उस वक्त संसद में उनकी पार्टी की सिर्फ़ तीन ही सीटें थीं.

ऐसे में उन्होंने समय से पहले चुनाव करवाने का फ़ैसला किया था ताकि ज़्यादा सीटें हासिल कर सकें. और अब वो ऐसा करने में कामयाब भी रहे.

श्रीलंका की संसद में अनुरा दिसानायके की पार्टी 'नेशनल पीपल्स पावर' को ऐतिहासिक जीत मिली है.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)