इसराइल और हिज़बुल्लाह में संघर्ष के बीच लेबनान में कैसे हैं हालात

इसराइल और हिज़बुल्लाह में संघर्ष के बीच लेबनान में कैसे हैं हालात

इसराइल एक ओर ग़ज़ा में जंग लड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर लेबनान के साथ लगती अपनी उत्तरी सीमा पर हिज़बुल्लाह के साथ भी उसका संघर्ष चल रहा है.

सात अक्टूबर को हमास के हमले के बाद हिज़बुल्लाह ने भी इसराइल पर रॉकेट और ड्रोन हमले किए थे.

इसराइल के जवाबी हमलों में अब तक हिज़बुल्लाह और दूसरे समूहों के सैकड़ों लड़ाकों के साथ लेबनान के क़रीब 70 नागरिक भी मारे गए हैं.

इस संघर्ष के कारण सीमा के दोनों ओर से हज़ारों लोगों को घर छोड़ना पड़ा है.

बीबीसी संवाददाता कैरीन तोर्बे यूएन पीसकीपर्स यानी संयुक्त राष्ट्र शांति सेना के जवानों के साथ दक्षिणी लेबनान गईं. देखिए उनकी ये रिपोर्ट.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)