कद की वजह से लोग करते थे अपमान, आज हैं सफलता की ऊंचाइयों पर
कद की वजह से लोग करते थे अपमान, आज हैं सफलता की ऊंचाइयों पर
श्रीलंका की रहने वालीं दर्शिनी नान्यक्कार का कद तीन फ़ुट ग्यारह इंच है. उनका सिर बाक़ी शरीर की तुलना में थोड़ा सा बड़ा है.
वो बताती हैं कि उन्हें अपने कद की वजह से काफ़ी अपमान झेलना पड़ा. लेकिन सारी चुनौतियों का सामना करते हुए वो आज श्रीलंका में एक होटल चला रही हैं.
उनका कहना है कि भले ही उनका कद छोटा है, लेकिन हौसले बुलंद हैं.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



