रूसी हमले के सामने 'ढाल' बनकर खड़े यूक्रेनी फ़ायर फ़ाइटर
रूसी हमले के सामने 'ढाल' बनकर खड़े यूक्रेनी फ़ायर फ़ाइटर
तीन साल से भी ज़्यादा वक़्त पहले जब यूक्रेन पर रूस ने हमला किया था, तब से यूक्रेनी फ़ायर फ़ाइटर्स की भूमिका बदल चुकी है.
वो रेस्क्यू वर्कर भी बन गए हैं. रूसी हमलों के बाद मलबे में दबे ज़िंदा लोगों को ढूंढने की ज़िम्मेदारी भी वही निभा रहे हैं. बीबीसी संवाददाता ज़ना बीपिटचुक ने खारकीएव में फ़ायर फ़ाइटर्स के साथ कुछ वक्त बिताया.
ये वही यूक्रेनी शहर है जिसे रूसी हमलों में बुरी तरह नुक़सान पहुंचा है. इस रिपोर्ट के कुछ हिस्से आपको परेशान कर सकते हैं
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



