अमेरिका की राजनीति में कैसे असर बढ़ा रहे हैं भारतीय मूल के अमेरिकी?
अमेरिका में भारतीय मूल के वोटर्स की संख्या क़रीब एक फ़ीसदी के आसपास है. लेकिन अमेरिका के चुनावी गणित के हिसाब से ये एक फ़ीसदी वोटर्स काफ़ी अहम होते हैं.
अमेरिका के सेंसस ब्यूरो के मुताबिक़ साल 2020 में भारतीय मूल के अमेरिकियों की संख्या क़रीब 44 लाख थी. वहीं भारतीय मूल के वोटर्स की संख्या क़रीब एक फ़ीसदी के आसपास है. लेकिन अमेरिका के चुनावी गणित के हिसाब से ये एक फ़ीसदी वोटर्स काफ़ी अहम होते हैं.
स्विंग स्टेट्स कहलाने वाले अमेरिका के सात राज्यों के नतीजे जीत-हार का फ़ैसला करते हैं और वहां इनकी भूमिका काफ़ी अहम हो जाती है. भारतीय अमेरिकी कैसे बना रहे हैं इन चुनावों में अपनी जगह, देखिए कवर स्टोरी में.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



