क्या 'मेक अमेरिका हेल्दी अगेन' मिशन में कामयाब होंगे आरएफ़के जूनियर?
क्या 'मेक अमेरिका हेल्दी अगेन' मिशन में कामयाब होंगे आरएफ़के जूनियर?
अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि वो रॉबर्ट एफ़ कैनेडी जूनियर को अमेरिका का नया स्वास्थ्य मंत्री मनोनीत करने जा रहे हैं.
रॉबर्ट अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ़ कैनेडी के भतीजे हैं. उन्हें आरएफ़के जूनियर के नाम से भी जाना जाता है.
उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान 'मेक अमेरिका हेल्दी अगेन' कैंपेन शुरू किया था. तो सवाल ये उठता है कि क्या आरएफ़के जूनियर अपने इस अभियान में कामयाब हो पाएंगे?
दुनिया जहान में इस हफ़्ते इसी सवाल की पड़ताल.
प्रेज़ेंटरः मोहनलाल शर्मा
प्रोडक्शनः काशिफ़ सिद्दिक़ी
ऑडियो मिक्सिंगः तिलक राज भाटिया
वीडियो एडिटिंगः अक्षित गुप्ता
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



