कश्मीर में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी से सूखा, किसान से लेकर पर्यटक तक बेहाल
कश्मीर में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी से सूखा, किसान से लेकर पर्यटक तक बेहाल
देश के कई हिस्सों में जहां एक तरफ बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है तो वहीं दूसरी तरफ देश का एक हिस्सा गर्मी की मार झेल रहा है. ये वही इलाका है जिसकी तुलना धरती पर स्वर्ग से की जाती है.
हालात ऐसे हैं कि नदियां अपना कल-कल का सुर खो चुकी हैं और घाटी की खूबसूरती कहीं खो सी गई है.
इससे यहां के स्थानीय लोग और पर्यटक कितने परेशान हैं? उनका क्या कहना है? देखिए ये रिपोर्ट.
रिपोर्ट: माजिद जहांगीर
शूट: जहांगीर अज़ीज़
एडिट: दीपक जसरोटिया
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



