डोनाल्ड ट्रंप क्या इस साल भारत की टेंशन बढ़ाएंगे? - द लेंस
देश और दुनिया में बहुत सारी हलचलों के साथ 2024 बीत गया.
मगर कोई भी साल ख़त्म नहीं हो जाता. उस साल की उठापटक का असर आने वाले कई सालों तक दिखता रहता है.
इसलिए 2024 में जो कुछ हुआ उसका असर हमें 2025 में भी महसूस होगा.
आधी दुनिया में बीते साल चुनाव हुए और वहाँ जो सरकारें बनीं या जो नेता चुने गए उनके कामों के असर 2025 में और पता चलेंगे.
ऐसे में भारत में इस साल दिल्ली और बिहार में अहम चुनाव हों या केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी के पीछे की ताक़त माने जाने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 साल- इनका देश में क्या असर होगा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या विपक्ष के नेता राहुल गांधी के लिए ये साल क्यों अहम होगा?
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का शासन वापस लौटेगा तो उससे दुनिया भर में क्या-क्या बदल सकता है?
भारत के लिए बांग्लादेश, पाकिस्तान या श्रीलंका जैसे पड़ोसी देशों में हो रहे घटनाक्रम के क्या मायने होंगे?

इमेज स्रोत, Getty Images
इन सभी मुद्दों पर मुकेश शर्मा ने बात की वरिष्ठ पत्रकार नीरजा चौधरी, कूटनीतिक मामलों की विशेषज्ञ स्वस्ति राव, राजनीतिक विश्लेषक जय मृग और वरिष्ठ पत्रकार शिवकांत से.
देखिए द लेंस शो का यह एपिसोड.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



