बाबा सिद्दीक़ी हत्या मामले में पुलिस ने किसे गिरफ़्तार किया?

वीडियो कैप्शन,
बाबा सिद्दीक़ी हत्या मामले में पुलिस ने किसे गिरफ़्तार किया?

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और अजित पवार की पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी के शव को रविवार शाम राजकीय सम्मान के साथ मुंबई के बड़ा कब्रिस्तान में दफ़नाया गया.

बाबा सिद्दीकी की अंतिम यात्रा से पहले उनके आवास के बाहर 'नमाज़-ए-जनाज़ा' पढ़ी गई.

अंतिम यात्रा में हज़ारों की संख्या में लोग पहुंचे थे.

इस बीच, इस मामले में शनिवार रात गिरफ़्तार हुए दो लोगों में से एक शुभम लोनकर के भाई प्रवीण लोनकर को रविवार को पुणे से गिरफ़्तार किया गया.

माना जाता है कि प्रवीण लोनकर ने अपने भाई शुभम लोनकर के साथ मिलकर साज़िश रची थी.

पुलिस के मुताबिक प्रवीण लोनकर ने ही धर्मराज कश्यप और शिवकुमार गौतम को इस साज़िश में शामिल किया था.

बाबा सिद्दीक़ी

इमेज स्रोत, ANI

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)