रूस के क़ब्ज़े में आया यह यूक्रेनी शहर अब किस हाल में, देखिए रिपोर्ट

वीडियो कैप्शन, किस हाल में है रूस के क़ब्ज़े में आया ये यूक्रेनी शहर
रूस के क़ब्ज़े में आया यह यूक्रेनी शहर अब किस हाल में, देखिए रिपोर्ट

रूस-यूक्रेन युद्ध तीन साल से भी ज़्यादा समय से जारी है. इस जंग में एक बड़ा मोड़ तब आया जब रूस ने यूक्रेन के दक्षिणी शहर मारियुपोल पर क़ब्ज़ा कर लिया था.

तब से ये पता लगाना बहुत मुश्किल रहा है कि आख़िर इस शहर के अंदर क्या हो रहा है. मारियुपोल में रहने वाले यूक्रेनी कुछ भी कहेंगे तो उन्हें रूसी प्रशासन परेशान कर सकता है. उन पर रूसी अधिकारियों की नज़र बनी रहती है.

बीबीसी ने मारियुपोल में रह रहे कुछ यूक्रेनी लोगों से बातचीत की और जानना चाहा कि वहां हालात कैसे हैं. इन लोगों के दावों पर जब बीबीसी ने रूसी प्रशासन से प्रतिक्रिया चाही तो उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया.

देखिए इमोगेन एंडरसन, एनास्टासिया लेवशेंको और संजय गांगुली के साथ बीबीसी संवाददाता योगिता लिमये की रिपोर्ट.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)