बांग्लादेश में शेख़ हसीना के किस बयान से भड़का ग़ुस्सा
बांग्लादेश में शेख़ हसीना के किस बयान से भड़का ग़ुस्सा
बांग्लादेश के छात्र सरकारी नौकरियों से कोटा सिस्टम हटाने की मांग कर रहे हैं.
छात्रों का कहना है कि सरकारी नौकरियां मेरिट के आधार पर मिलनी चाहिए.
वहीं देश की प्रधानमंत्री शेख़ हसीना ने प्रदर्शनाकिरयों की तुलना रज़ाकारों के वंशजों से कर दी...जिसके बाद ये प्रदर्शन और तेज़ हो गए.
इसी बीच मंगलवार को छह लोगों की मौत भी हो गई. इस बारे में और जानकारी दे रहे ढाका से बीबीसी संवाददाता अकबर होसैन.




