बीमार बच्चे की जगह स्कूल जाने वाला रोबोट
बीमार बच्चे की जगह स्कूल जाने वाला रोबोट
क्या हो अगर कभी आपका बच्चा बीमार हो जाए और उसके बदले एक रोबोट स्कूल जाना शुरू कर दे?
12 साल के हावर्ड को कैंसर था और इलाज के कारण वो स्कूल नहीं जा पा रहे थे. उनकी परेशानी के हल के लिए ब्रिटेन की एक चैरिटी संस्था ने एक रोबोट तैयार किया.
इस रोबॉट की मदद से हावर्ड न केवल अपने स्कूल में पढ़ाई जा रही हर बात देख-सुन सकते हैं बल्कि दोस्तों से बात भी कर सकते हैं. देखिए, जेसिका उरे की रिपोर्ट.



