लाखों की फ़ीस भरने के बाद भी कनाडा गए भारतीयों को कॉलेज नसीब क्यों नहीं?
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक़ बीते सालों में कनाडा में विदेशी छात्रों की संख्या बढ़ी है. ख़ासकर कॉलेज में दाखिला लेने के लिए.
स्टैटिस्टिक्स कनाडा की रिपोर्ट कहती है कि 2015 से 2020 के बीच कॉलेज में दाखिला लेने के लिए विदेशी छात्रों की संख्या में 154 प्रतिशत का उछाल देखा गया है.
विदेशी छात्र कनाडा के छात्रों के मुक़ाबले तीन गुना ज्य़ादा ट्यूशन फ़ीस देते हैं.
कनाडा के इमिग्रेशन मंत्री ने भी माना कि कई ऐसे कॉलेज हैं जो कमाई बढ़ाने के लिए छात्रों से ज़्यादा पैसे वसूल रहे हैं. इन तमाम चुनौतियों के बावजूद कनाडा में पढ़ने आज भी छात्रों को अपनी ओर आकर्षित करता है.

बीबीसी ने कनाडा में कई ऐसे छात्रों से मुलाक़ात की और समझने की कोशिश की कि जो सपना वो देख कर चले थे उसमें और हक़ीक़त में कितना फ़र्क़ है.
रिपोर्ट: सरबजीत धालीवाल
एडिट: राजन पपनेजा
प्रोड्यूसर: पायल भुयन
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



