सीरिया की राजधानी दमिश्क में विद्रोहियों का क़ब्ज़ा, स्टेट टेलीविज़न से जारी किया संदेश
सीरिया की राजधानी दमिश्क में विद्रोहियों का क़ब्ज़ा, स्टेट टेलीविज़न से जारी किया संदेश
सीरिया में विद्रोही समूहों ने अलेप्पो, हमा और होम्स शहरों पर कब्ज़े के बाद अब राजधानी दमिश्क में प्रवेश कर लिया है.

इमेज स्रोत, Getty Images
सीरियाई राजधानी दमिश्क पर कब्ज़े के बाद, विद्रोही गुटों ने सरकारी टेलीविज़न चैनल और रेडियो पर संदेश जारी किया है.
विद्रोही गुट ने दावा किया, "हमने राष्ट्रपति बशर अल-असद के शासन का अंत कर दिया है."
विद्रोही गुट ने साथ ही राजनीतिक बंदियों को जेलों से मुक्त करने की भी बात कही.
हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएएस) के नेतृत्व वाले विद्रोही गुटों ने दावा किया है कि बशर अल-असद देश छोड़ चुके हैं.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



