इसराइल में फ़लस्तीनी क़ैदियों के साथ बर्बरता की दास्तां
इसराइल के वैसे जेल जहां फ़लस्तीनी क़ैद हैं और जिसकी कमान सेना के हाथों हैं, वहां की स्थितियों को लेकर चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं.
इसराइल के प्रमुख मानवाधिकार संगठन बेत्सेलम की एक रिपोर्ट में सामने आया है कि यहां रहने वाले बंदियों को यातनाएं दी जा रही हैं. संगठन का कहना है कि पिछले अक्टूबर ग़ज़ा में युद्ध शुरू होने के बाद से जेल में हालात तेज़ी से ख़राब हुए हैं.

रेड क्रॉस को इसइराइली जेलों का दौरा करने से रोक दिया गया है. पिछले ही हफ़्ते फ़लस्तीनी बंदियों के साथ इसराइली सेना के रवैये के मुद्दे पर तब विवाद पैदा हो गया था जब प्रदर्शनकारियों ने ग़ज़ा के एक क़ैदी के यौन शोषण के अभियुक्त सैनिकों की गिरफ्तारी को रोकने की कोशिश की.
देखिए यरूशलम से बीबीसी संवाददाता पॉल एडम्स की रिपोर्ट.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



