चेज़ ओलिवर: ट्रंप और बाइडन के अलावा अमेरिका में राष्ट्रपति पद के तीसरे उम्मीदवार कौन हैं?

    • Author, एंथनी ज़र्चर और रचेल लूकर
    • पदनाम, बीबीसी न्यूज़

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए वोटर जब वोट देने जाएंगे तो उन्हें पोलिंग स्टेशन पर एक कम चर्चित शख़्सियत भी बतौर उम्मीदवार दिखाई दे सकते हैं, वो हैं चेज़ ओलिवर.

चेस ओलिवर इस साल लिबरटेरियन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं. ये एक छोटी राजनीतिक पार्टी है, जो राष्ट्रीय स्तर पर क़रीब एक फ़ीसदी वोट जीतती है. साथ ही ये पार्टी नागरिक स्वतंत्रता को बढ़ावा देने के लिए जानी जाती है.

अमेरिका में राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने के लिए न्यूनतम आयु 35 साल है, चेज़ ओलिवर 38 साल के हैं. वो इस साल के चुनाव के अब तक के सबसे युवा उम्मीदवार है.

वो खुले तौर पर खुद को समलैंगिक बताने वाले भी इकलौते उम्मीदवार हैं. वो मानते हैं कि उनका ये कदम समलैंगिक नेताओं के लिए उदाहरण बनेगा.

जॉर्जिया के पूर्व कांग्रेस उम्मीदवार चेज़ इस चुनाव में खुद को तीसरा पक्ष पाते हैं, जहां पर इतिहास दोहराया जा सकता है.

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रिपब्लिकन पार्टी का नामांकन जीत लिया है और राष्ट्रपति जो बाइडन बतौर डेमोक्रेट अपने दूसरे कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में ट्रंप और बाइडन के बीच फिर से मुक़ाबला होने की संभावना बन गई है.

शनिवार को ट्रंप ने वॉशिंगटन डीसी में लिबरटेरियन पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित किया और उनसे समर्थन मांगा. इस दौरान उन्हें जमकर हूटिंग का सामना करना पड़ा.

ये चेज़ ओलिवर के लिए कोई हैरान करने वाली बात नहीं थी, जिन्होंने अगले ही दिन सात दौर के मतदान के बाद पार्टी का राष्ट्रपति पद का नामांकन हासिल कर लिया.

बीबीसी के अमेरिका पॉडकास्ट में ओलिवर कहते हैं, ''वो (ट्रंप) हमारे वोटरों को लुभाने के लिए आए थे. उनका बिलकुल वैसा ही स्वागत किया गया, जैसा कि उनके जैसे शख़्स का किया जाना चाहिए.''

ओलिवर का कहना है कि ट्रंप ने दूसरे देशों में व्यापक सैन्य हस्तक्षेप और संघर्ष का समर्थन किया है. ओलिवर ने ट्रंप के कार्यकाल के दौरान अमेरिका के राष्ट्रीय कर्ज़ को बढ़ाने और कोविड लॉकडाउन की भी आलोचना की.

आख़िर में लिबरटेरियन अधिवेशन के अध्यक्ष ने फ़ैसला सुनाया कि ट्रंप लिबरटेरियन उम्मीदवार बनने के लिए अयोग्य हैं.

इस अधिवेशन को संबोधित करने वालों में डोनाल्ड ट्रंप इकलौते बाहरी व्यक्ति नहीं थे. राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रॉबर्ट एफ. कैनेडी ने भी अधिवेशन को संबोधित किया और उनका काफी गर्मजोशी से स्वागत किया गया.

हालांकि, जब मतदान का समय आया तो उन्हें केवल 2 फ़ीसदी प्रतिनिधियों का ही समर्थन हासिल हुआ और वो पहले ही दौर में बाहर हो गए.

अमेरिकी चुनाव से जुड़े सर्वे में कैनेडी दशकों में किसी भी तीसरे पक्ष या स्वतंत्र उम्मीदवार की तुलना में काफी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं.

कैनेडी को अपने उच्चतम स्तर पर क़रीब 15 फ़ीसदी वोट मिले हैं. साल 2016 के चुनाव नतीजों में लिबरटेरियन पार्टी के उम्मीदवार गैरी जॉनसन को 3 फ़ीसदी वोट हासिल हुए थे, जो कि कैनेडी के आंकड़ों से काफी कम हैं.

कैनेडी पर ओलिवर क्या कहते हैं?

चेज़ ओलिवर का कहना है कि वो समझते हैं कि आख़िर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी के भतीजे रॉबर्ट एफ कैनेडी क्यों अच्छा प्रदर्शन करेंगे. लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि बाहरी व्यक्ति की तलाश कर रहे वोटरों को उनकी पार्टी से फ़ायदा होगा. क्योंकि उनकी पार्टी दो पार्टी वाले सिस्टम में एक स्थायी विकल्प बनाने की कोशिश कर रही है.

ओलिवर ने चेतावनी देते हुए कहा कि कैनेडी सिर्फ़ एक बार का विकल्प हैं, जो इस चुनाव के बाद आसपास नहीं दिखेंगे.

वो कहते हैं, ''क्या हम महज विरोध प्रदर्शन के लिए वोट करना चाहते हैं?'' या आप कुछ ऐसा बनाना चाहते हैं जो स्थायी हो और एक ऐसा आधार तैयार हो जिससे हम सब मिलकर अत्याचार को ख़त्म कर सकें.''

पेनसिल्वेनिया के डैन जॉन 2000 के दशक से लिबरटेरियन हैं और हाल ही में इस साल के राष्ट्रीय सम्मेलन से पहले लिबरटेरियन पार्टी के प्रतिनिधि बने हैं.

जॉन का मानना है कि इस साल के चुनावी चक्र में लिबरटेरियन उम्मीदवार का प्रभाव पिछले वर्षों की तुलना में अधिक हो सकता है.

वो कहते हैं, ''हमने दोनों (बाइडन और ट्रंप) का एक-एक कार्यकाल देखा है और दोनों के कार्यकाल के दौरान कई ऐसे लोग हैं जो परेशान थे. ऐसे में हमें विरोध के तौर पर वोट मिला है.''

लेकिन अगर कैनेडी लिबरटेरियन वोटों में सेंध लगाते हैं तो इससे पार्टी को नुकसान होगा. साथ ही राष्ट्रपति चुनाव के लिए कई राज्यों में जो सीमा तय है पार्टी उस सीमा से नीचे जा सकती है. ऐसे नतीजे से पार्टी के समर्थन को और बढ़ाने की उम्मीदों को भी झटका लगेगा.

लिबरटेरियन पार्टी के वादे क्या हैं?

32 साल की अलाना लेगुइया ने लिबरटेरियन अधिवेशन में हिस्सा लिया था और वो कहती हैं कि नवंबर में वो ओलिवर को वोट करने के बारे में सोच रही हैं. न्यू जर्सी की रहने वाली अलाना कहती हैं, ''मुझे लगता है कि एक लिबरटेरियन उम्मीदवार...कैनेडी के लिए सीधी चुनौती होंगे. मैं मानती हूं कि लोग कुछ नया करने के लिए तैयार हैं, कुछ ऐसा जो दो पार्टी वाले उम्मीदवार से अलग हो. लोग ट्रंप और बाइडन से ऊब चुके हैं.''

लिबरटेरियन पार्टी जो वादे कर रही है, उसमें व्यक्तिगत स्वतंत्रता, खर्च को कम करे और सरकार के दायरे को सीमित करने पर ज़ोर है. व्यावहारिक तौर पर इसमें ड्रग्स और वेश्यावृत्ति को अपराध के दायरे से बाहर करना, हथियार रखने के अधिकार में इज़ाफ़ा, अमेरिकी सेना के ख़र्च में कटौती और खुले आव्रजन की अनुमति देना शामिल है.

पार्टी के कुछ रुख को जनता का सीमित समर्थन हासिल है और ये रुख फिलहाल मुख्यधारा की राजनीतिक बहस के उलट है.

ओलिवर कहते हैं, ''हमें लोगों को ये बताना होगा कि आप्रवासन कोई डरावनी चीज़ नहीं है. ये असल में एक प्राकृतिक चीज है जिसे हम उत्तरी अमेरिकी महाद्वीप पर सैकड़ों साल से देख रहे हैं. कुछ ऐसा जिसे मैं आगे भी देखना जारी रखना चाहूंगा.''

उन्होंने आगे कहा कि आगामी अभियान के लिए उनका लक्ष्य युवा मतदाताओं तक अपनी पार्टी की अपील को ले जाना है. युवाओं ने हाल के सालों में राजनीतिक यथास्थिति के ख़िलाफ़ असंतोष जताया है.

वो कहते हैं, ''वो रिपब्लिकन और डेमोक्रेट से बेहतर कुछ मांग रहे हैं, जो हमें उन्हें देना होगा. हमें उनके मुद्दों और उनकी दिक्कतों के समाधान की जरूरत है.''

40 साल की एरिन वुड सालों से लिबरटेरियन रही हैं और उन्हें यकीन नहीं है कि कैनेडी या ट्रंप उनकी पार्टी को जीत दिला पाएंगे. वो कहती हैं, ''हमारी पार्टी जिद्दी है.''

वो अपनी पार्टी के उम्मीदवार के लिए मतदान करने की सोच रही है. वो कहती हैं, ''इस समय मेरे पास कोई प्लान बी नहीं है.''

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)