You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
क्या भारत फ़ाइनल में पाकिस्तान से भिड़ने वाला है?
- Author, अभिजीत श्रीवास्तव
- पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए
बांग्लादेश पर भारत की जीत के बाद वीरेंदर सहवाग ने सुनील गावसकर की दी एक सलाह का ज़िक्र किया.
गावसकर ने उनसे कहा था कि 70 या 80 के स्कोर पर पहुँच जाओ, तो 100 मिस मत करो.
अभिषेक शर्मा ने एशिया कप में लगातार दूसरे मैच में 70 से अधिक का स्कोर किया और प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे.
एशिया कप के सुपर-4 मुक़ाबले में भारत ने बांग्लादेश को 41 रन से हराकर फ़ाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.
एशिया कप 2025 के फ़ाइनल में भारत के सामने पाकिस्तान और बांग्लादेश में से कोई एक टीम होगी.
श्रीलंका की टीम सुपर 4 के दो मैच हारकर इस रेस से बाहर हो चुकी है.
मैच के बाद अभिषेक की बहन कोमल ने कहा, "शतक से चूक जाने का दुख तो है, लेकिन यह खेल का हिस्सा है और मुझे यक़ीन है कि वो इस टूर्नामेंट में शतक ज़रूर जमाएगा."
एक बार फिर सेंचुरी से चूक जाने पर अभिषेक की माँ मंजू शर्मा को भी मलाल है.
मैच के बाद उन्होंने कहा, "अभिषेक फिर से अच्छा खेला, पर सेंचुरी मिस हो गई…कोई बात नहीं अभी और मैच आएँगे."
अभिषेक पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भी शतक से चूक गए थे.
अब पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच की विजेता टीम रविवार को एशिया कप फ़ाइनल में भारत के सामने होगी.
वहीं भारत का अंतिम सुपर-4 मैच शुक्रवार को श्रीलंका के साथ होना है, जिसके नतीजे से फ़ाइनल की टीमों में कोई बदलाव नहीं आएगा.
जीत के छह नायक
बांग्लादेश पर भारत की जीत में अभिषेक शर्मा (75 रन), शुभमन गिल (29 रन), हार्दिक पंड्या (38 रन), कुलदीप यादव (तीन विकेट), वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह (दो-दो विकेट) का योगदान रहा.
बांग्लादेश की ओर से सैफ़ हसन ने सबसे अधिक 69 रन बनाए जबकि परवेज़ हुसैन ने 21 रनों का योगदान दिया.
अन्य कोई बल्लेबाज़ दहाई का आँकड़ा नहीं छू सका और पूरी टीम 127 रनों पर आउट हो गई.
पहले बैटिंग करने उतरे भारत को अभिषेक और शुभमन ने शानदार शुरुआत दी.
दोनों ने केवल 6.1 ओवरों में 77 रन जोड़ दिए. लेकिन 12वें ओवर की पहली गेंद पर अभिषेक 37 गेंदों पर 75 रन बनाकर आउट हो गए.
उसके बाद बांग्लादेश के गेंदबाज़ों ने टीम इंडिया को रन बनाने से कुछ समय के लिए रोक दिया.
जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती गई बल्लेबाज़ों के लिए रन बनाना मुश्किल होने लगा.
अभिषेक के आउट होने के बाद टीम इंडिया अगले आठ ओवरों में केवल 56 रन ही बना सकी.
अगर हार्दिक ने अंत में 29 गेंदों पर तेज़ 38 रन न बनाए होते, तो भारत के लिए 168 रन खड़ा कर पाना मुश्किल होता.
पहला ओवर महंगा डालने वाले वरुण चक्रवर्ती ने बाद के तीन ओवरों में शानदार गेंदबाज़ी की.
जसप्रीत बुमराह ने दो और कुलदीप यादव ने तीन विकेट झटके.
अभिषेक का कमाल
बांग्लादेश के जाकेर अली को 75 रनों की विस्फ़ोटक पारी खेलने वाले अभिषेक शर्मा का कैच छोड़ना भारी पड़ा. तब अभिषेक ने केवल 7 रन ही बनाए थे.
कैच ड्रॉप करने में भारतीय टीम भी पीछे नहीं रही. फ़ील्डिंग के दौरान उसने पाँच कैच टपकाए.
लेकिन बांग्लादेश के मध्यक्रम के पास कुलदीप, वरुण और अक्षर पटेल की फ़िरकी का कोई जवाब नहीं था.
बांग्लादेश के ओपनर सैफ़ हसन ने 51 गेंदों पर 69 रनों की शानदार पारी खेली. लेकिन कुलदीप यादव के हाथ में गेंद आने के बाद मैच का रुख़ बदलने लगा.
सातवें ओवर में कुलदीप ने ख़तरनाक होती जोड़ी को तोड़ा. उन्होंने परवेज़ हुसैन इमोन को आउट किया.
मैच के 17वें ओवर की पहली गेंद पर रिशद हुसैन और दूसरी पर तंज़ीम साकिब को आउट कर कुलदीप ने भारत को जीत के क़रीब ला दिया.
एक बार फिर अभिषेक शर्मा ने अपनी बल्लेबाज़ी का ऐसा डंका पीटा कि लगातार दूसरे मुक़ाबले में 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' बन कर ही रुके.
केवल 37 गेंदों पर 75 रनों की पारी के दौरान अभिषेक इस साल 500 रन बनाने वाले भारतीय क्रिकेटर बने और कई अन्य रिकॉर्ड भी अपने नाम किए.
अभिषेक ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ अपनी 75 रनों की पारी में पाँच छक्के जमाए. जुलाई 2024 से अब तक अभिषेक ने अपने अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर में 58 छक्के जमा लिए हैं.
आईसीसी के पूर्णकालिक सदस्य देशों के बल्लेबाज़ों में जुलाई 2024 से अब तक सबसे अधिक 58 छक्के लगाने वाले क्रिकेटर वही हैं.
दूसरे पायदान पर 37 छक्कों के साथ भारत के ही संजू सैमसन हैं. टी20 में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ों में अभिषेक सातवें पायदान पर हैं.
ख़तरनाक ओपनर
यूएई के साथ अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों पर 30 रन बनाकर 187.50 की स्ट्राइक रेट के साथ एशिया कप 2025 में अपने बल्ले की नुमाइश की शुरुआत की थी.
इसके बाद मैच-दर-मैच उनका स्कोर बढ़ता गया. ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 13 गेंदों पर 31, तो ओमान के ख़िलाफ़ 15 गेंदों पर 38 रन बनाए.
सुपर-4 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ उन्होंने 39 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेली तो बांग्लादेश के साथ बीती रात महज़ 37 गेंदों पर 75 रन ठोक दिए.
एशिया कप 2025 में अभिषेक ने अब तक सबसे अधिक 248 रन जुटाए हैं.
जुलाई 2024 से अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट करियर शुरू करने वाले अभिषेक इस साल टी20 क्रिकेट में 500 रन बनाने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज़ हैं.
अभिषेक ने अब तक केवल 22 मैच ही खेले हैं. अभिषेक ने अब तक दो शतक और चार अर्धशतक जमाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 197.72 रहा है.
लेकिन जिन 19 मैचों में अभिषेक ने ओपनिंग की, उनमें उनका स्ट्राइक रेट 201 से भी ऊपर है.
जिस तरह से अभिषेक इस टूर्नामेंट में बल्लेबाज़ी कर रहे हैं, उनके प्रदर्शन की तुलना क्रिस गेल, ट्रैविस हेड, ब्रेंडन मैकुलम और उनके मेंटर युवराज सिंह से की जा रही है.
इरफ़ान पठान ने ट्वीट किया, "अभिषेक शर्मा, इस समय अंतरराष्ट्रीय टी20 के सबसे ख़तरनाक ओपनर हैं."
फिर पाकिस्तान होगा सामने ?
सुपर 4 में गुरुवार शाम पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश का मैच, अब वर्चुअल सेमीफ़ाइनल बन गया है.
जो टीम इस मैच में जीत दर्ज करेगी, वो फ़ाइनल में टीम इंडिया से भिड़ेगी.
भारत को इसी दौर में एक मैच श्रीलंका से खेलना है, लेकिन इसके नतीजे का कोई फ़र्क नहीं पड़ेगा क्योंकि श्रीलंकाई टीम पहले ही खिताबी भिड़ंत की दौड़ से बाहर हो चुकी है.
पाकिस्तान ने अब तक इस टूर्नामेंट में लगातार दो मैच नहीं जीते हैं, लेकिन श्रीलंका के ख़िलाफ़ बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी, दोनों में उसका परफ़ॉर्मेंस सॉलिड था. दूसरी तरफ़ बांग्लादेश ने भी इस टूर्नामेंट में ठीकठाक खेल दिखाया है.
वो युवा टीम है, और ट्रांजिशन से गुज़र रही है, लेकिन बुधवार को भारत के हाथों मिली हार के बाद उन्हें जल्द वापसी करनी होगी
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)