ग़ज़ा के अस्पताल में इसराइली उत्पीड़न के सबूत

वीडियो कैप्शन,
ग़ज़ा के अस्पताल में इसराइली उत्पीड़न के सबूत

पिछले महीने ग़ज़ा के नासिर अस्पताल में इसराइली सैनिकों ने धावा बोल दिया था. बीबीसी को सबूत मिले हैं कि उन्होंने अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सों और स्टाफ़ के बाक़ी सदस्यों को हिरासत में लिया, उन्हें पीटा और मरीज़ों का इलाज करने से रोका.

आरोप ये भी हैं कि हिरासत में लिए गए कुछ लोगों के कपड़े उतारे गए और उन्हें कई घंटों तक परेशान किया गया.

इसराइल का कहना है कि उसने ये मानते हुए अस्पताल पर कब्ज़ा किया कि हमास इस अस्पताल को इस्तेमाल कर रहा है और रिहा हुए कई बंधकों का कहना था कि इसी अस्पताल में यहां रखा गया था.

देखिए वायरी डेविस की रिपोर्ट जिसके कुछ हिस्से आपको परेशान कर सकते हैं.

ग़ज़ा

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)