हिजाब पर कर्नाटक के सीएम के बयान और फिर यू-टर्न के बाद मुस्कान ख़ान ने क्या कहा?
मुस्कान ख़ान फ़रवरी, 2022 में हिजाब विवाद का चेहरा बन गई थीं. कर्नाटक में मंड्या के एक कॉलेज में जब वो पहुंचीं तो कॉलेज के भीतर हिजाब पहनने का विरोध करने वाले कुछ लड़कों ने उनका घेराव कर लिया था, नारेबाज़ी की थी.
उस समय मुस्कान ने भी जवाब में नारे लगाए और उनका वीडियो वायरल हो गया था. इसके बाद मुस्कान ने बी.कॉम कोर्स की पढ़ाई बीच में छोड़ दी.
अब कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने एक जनसभा में कहा कि स्टूडेंट हिजाब पहन सकती हैं. इसके अगले दिन उन्होंने यू-टर्न लिया और कहा कि वो अफ़सरों से बात कर इस बारे में फ़ैसला करेंगे. इस पूरे घटनाक्रम पर बीबीसी ने मुस्कान से बातचीत की.
रिपोर्ट: इमरान क़ुरैशी
कैमरा: लोकेश कुमार

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



