श्रीलंका की आने वाली सरकार के आगे होगी ये सबसे बड़ी चुनौती
श्रीलंका की आने वाली सरकार के आगे होगी ये सबसे बड़ी चुनौती
श्रीलंका में आर्थिक संकट का सबसे अधिक नुकसान छोटी फैक्ट्रियों को उठाना पड़ा है और अब जो भी सत्ता में आएगा और सरकार बनाएगा उनके आगे यही सबसे बड़ी चुनौती भी होगी.

इमेज स्रोत, Getty Images
श्रीलंका में आर्थिक संकट का सबसे अधिक नुकसान छोटी फैक्ट्रियों को उठाना पड़ा है और अब जो भी सत्ता में आएगा और सरकार बनाएगा उनके आगे यही सबसे बड़ी चुनौती भी होगी.
छोटे उद्योग श्रीलंका की अर्थव्यवस्था के लिए बहुत अहम हैं और कई उद्यमियों ने बीबीसी को बताया कि यहां क़रीब ऐसी तीन लाख से ज़्यादा यूनिट्स बंद हो चुकी हैं और जो बची हुई हैं वो भी बचे रहने के लिए संघर्ष कर रही हैं.
रिपोर्ट: अर्चना शुक्ला
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



