विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में अयोग्य करार, संसद में क्या बोला गया?

वीडियो कैप्शन, विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक से अयोग्य करार दिए जाने पर संसद में क्या कुछ बोला गया?
विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में अयोग्य करार, संसद में क्या बोला गया?

विनेश फोगाट ने ओलंपिक के फ़ाइनल में पहुंचकर करोड़ों भारतीयों का दिल जीत लिया था. लेकिन ये ख़ुशी ज़्यादा समय तक नहीं रह पाई.

संसद में विनेश का मुद्दा

इमेज स्रोत, Sansad TV

विनेश फोगाट ने ओलंपिक के फ़ाइनल में पहुंचकर करोड़ों भारतीयों का दिल जीत लिया था. लेकिन ये ख़ुशी ज़्यादा समय तक नहीं रह पाई. विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में ज़्यादा वज़न होने के कारण अयोग्य घोषित की गई हैं. विनेश अब ओलंपिक में कोई मेडल नहीं जीत सकेंगी.

विनेश फोगाट महिलाओं के 50 किलो भार वर्ग के फ्री स्टाइल स्पर्धा में चुनौती पेश कर रही थीं. लेकिन बुधवार सुबह जब उनका वज़न किया गया तो उनका वज़न मान्य वज़न से कुछ ग्राम ज़्यादा पाया गया. भारतीय दल ने विनेश के वज़न को 50 किलोग्राम तक लाने के लिए थोड़ा समय मांगा लेकिन अंततः विनेश फोगाट को तय वज़न से कुछ अधिक भार के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)