कॉटन कैंडी को गुलाबी रंग देने वाली चीज़ में छिपा है ये ज़हर
कॉटन कैंडी को गुलाबी रंग देने वाली चीज़ में छिपा है ये ज़हर
हाल ही में फ़ूड एंड सेफ़्टी डिपार्टमेंट की जांच में पाया गया कि तमिलनाडु और पुडुचेरी में बच्चों की पसंदीदा पांचु मिट्टा (कॉटन कैंडी) में एक ज़हरीला तत्व रोडामाइन बी होता है.

इमेज स्रोत, Getty Images
हाल ही में फ़ूड एंड सेफ़्टी डिपार्टमेंट की जांच में पाया गया कि तमिलनाडु और पुडुचेरी में बच्चों की पसंदीदा पांचु मिट्टा (कॉटन कैंडी) में एक ज़हरीला तत्व रोडामाइन बी होता है.
कॉटन कैंडी में पाया जाने वाला रोडामाइन बी एक सिंथेटिक ‘डाई’ (रंग) है जो इसे गुलाबी रंग देता है. यह रसायन कपड़ा, काग़ज और चमड़ा उद्योगों में बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता है.
प्रोड्यूसर: शारदा वी.
शूट/एडिट: जेरिन सैमुएल
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



