'मंदिर में जाने से रोका जाता है', एमपी के दलितों की शिकायत
आज़ादी के 75 से ज़्यादा साल गुज़रने के बाद भी बहुत कुछ ऐसा है, जो मध्य प्रदेश में नहीं बदला है. अब भी यहां के समाज की कुछ प्रथाएं ऐसी हैं, जिन्हें लेकर राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ और अन्य हिन्दू संगठनों में गहन चिंतन का दौर चल रहा है. इनमें एक ऐसी ही प्रथा है - जातियों के बीच असमानता. मध्य प्रदेश के सीहोर ज़िले के ग्रामीण इलाक़ों में आज भी कई गांव ऐसे हैं, जहां लोगों का आरोप है कि उन्हें समाज में भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है. उनका आरोप है कि उनके समाज के एक हिस्से को धार्मिक स्थलों में प्रवेश नहीं मिल रहा. उनके सार्वजनिक नल से पानी भरने पर पाबंदी लगाई जा रही है.
रिपोर्ट: सलमान रावी
कैमरा: अरविंद साहू, धर्मेंद्र यादव
एडिटिंग: देवाशीष कुमार

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



