बांग्लादेश के कॉक्स बाज़ार में स्थित रोहिंग्या कैंप में कम होती मदद से परेशान लोग-ग्राउंड रिपोर्ट

वीडियो कैप्शन, कॉक्स बाज़ार में स्थित रोहिंग्या कैंप में घटती जा रही है मदद, किस हालत में रह रहे हैं लोग?
बांग्लादेश के कॉक्स बाज़ार में स्थित रोहिंग्या कैंप में कम होती मदद से परेशान लोग-ग्राउंड रिपोर्ट

विश्व में शरणार्थियों के लिए बना सबसे बड़ा कैम्प का इलाक़ा बांग्लादेश के दक्षिण पूर्वी शहर कॉक्स बाज़ार के पास हैं.

लेकिन इस साल की शुरुआत से वहाँ रह रहें लाखों रोहिंग्या समुदाय के शरणार्थियों के लिए मुश्किलें बढ़ने लगी हैं.

शरणार्थियों के जीवन का लगभग हर पहलू – खाने, कपड़े, घर बनाने के लिए सामग्री इत्यादि – विदेशी सरकारों और संस्थाओं द्वारा दिए गए चन्दों पर निर्भर करता हैं और इस साल फंडिंग में बड़े पैमाने पर कमी देखी गई हैं.

इसके परिणाम शरणार्थियों के जीवन में साफ़ तौर से नज़र आने लगे हैं जैसा कि बीबीसी संवाददाता जुगल पुरोहित और सीनियर वीडियो जर्नलिस्ट देबलिन रॉय ने अपने दौरे में पाया.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)