भूटान क्या अपनी ख़ुशहाली क़ायम रख सकता है?- दुनिया जहान

वीडियो कैप्शन, क्या भूटान अपनी ख़ुशहाली क़ायम रख सकता है?- दुनिया जहान
भूटान क्या अपनी ख़ुशहाली क़ायम रख सकता है?- दुनिया जहान

भूटान के लिए 11 नवंबर, 2024 का दिन ख़ास था, क्योंकि इस दिन सार्वजनिक छुट्टी रखी गई.

इस दिन भूटान नरेश का जन्मदिन था. उन्होंने 16 साल पहले भूटान को लोकतांत्रिक देश घोषित किया था.

इसके बाद देश में जो संविधान अपनाया गया, उसके एक अनुच्छेद में कहा गया है कि सरकार देश की संप्रभुता की रक्षा करेगी और वहां सुशासन और खुशहाली लेकर आएगी.

एक अन्य अनुच्छेद में कहा गया है कि सरकार ऐसे कदम उठाने की कोशिश करेगी, जिससे समाज में गॉस नेशनल हेप्पीनेस मज़बूत हो.

यानी कि सभी तबकों में कुशहाली आए.

मगर क्या जीएनएच या ख़ुशहाली की अवधारणा के आधार पर नीतियां बनाने से भूटान को फ़ायदा हो रहा है या वह उसकी तरक्की के रास्ते में बाधा बन रहा है?

जानिए दुनिया जहान के इस एपिसोड में.

प्रेज़ेंटरः सारिका सिंह

प्रोडक्शनः काशिफ़ सिद्दीक़ी

ऑडियो मिक्सिंगः तिलकराज भाटिया

वीडियो एडिटिंगः अक्षित गुप्ता

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)