कुंभ मेले में अपनों से बिछड़ने वाले लोगों ने क्या बताया?
दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन कुंभ में लाखों श्रद्धालु संगम में स्नान करने आ रहे हैं.
कुछ वक्त पहले ही मौनी अमावस्या के दिन यहां बड़ा हादसा हुआ था, जिसमें कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई.
लेकिन ज़्यादा भीड़ होने की वजह से लोगों की मुश्किलें अब भी कम नहीं हो रहीं.
श्रद्धालुओं में कई ऐसे हैं, जो भीड़ में अपनों से बिछड़ गए हैं.
वैसे तो कुंभ में 'खोया पाया केंद्र' स्थापित किए गए, ताकि खोए लोगों को उनके अपनों से मिलाया जा सके, लेकिन चुनौतियां अब भी बनी हुई हैं.
बीबीसी ने अपनों की तलाश कर रहे ऐसे ही लोगों से बातचीत की.
देखिए अंशुल वर्मा और अंतरिक्ष जैन की ये रिपोर्ट.
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



