ट्रंप के आने से भारत के शेयर बाज़ार पर कैसा असर पड़ा?

वीडियो कैप्शन, ट्रंप के आने से इंडियन शेयर मार्केट पर कैसा असर पड़ा? द लेंस
ट्रंप के आने से भारत के शेयर बाज़ार पर कैसा असर पड़ा?

पिछले कुछ दिनों से एक विषय जो लगातार आम लोगों के बीच चर्चा में बना हुआ है, वो है भारतीय शेयर बाज़ार का हाल और उससे जुड़कर निकलता हुआ भारतीय अर्थव्यवस्था का सवाल.

एक तरफ़ भारतीय अर्थव्यवस्था के आगे बढ़ने की रफ़्तार के साथ ही, भारत के डिजिटल पेमेंट्स का हब बनने और वैश्विक निवेशकों की भारत में रुचि की बात होती है.

तो वहीं दूसरी ओर आम लोग चीज़ों की बढ़ती क़ीमतों, बढ़ती ईएमआई, नौकरी को लेकर अनिश्चितता और शेयर बाज़ार की उथल-पुथल से परेशान हैं.

भारत की आर्थिक प्रगति के आम लोगों के लिए क्या मायने हैं, शेयर बाज़ार की मौजूदा ढलान कब तक ऐसे ही रहने की आशंका है, क्या भारत की आर्थिक नीति दुनिया के बाज़ारों के असर से लोगों को बचाने लायक़ है और भारतीय अर्थव्यवस्था के सामने अभी किस तरह की चुनौतियां आने वाली हैं?

इन्हीं सब सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश की गई इस बार द लेंस के इस एपिसोड में.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)