वेस्ट बैंक में इसराइली कार्रवाई की ज़द में आए रिफ़्यूजी कैंप, कम से कम 10 की मौत
वेस्ट बैंक में इसराइली कार्रवाई की ज़द में आए रिफ़्यूजी कैंप, कम से कम 10 की मौत
इसराइली सुरक्षाबल कह रहे हैं कि ये आंतकवाद विरोधी कार्रवाई है. कई दशकों बाद इसराइल इतने बड़े पैमाने पर यहाँ कार्रवाई कर रहा है.
उत्तरी वेस्ट बैंक में ऑपरेशन के दूसरे दिन इसराइली सेना ने कहा कि आज सुबह उसने तुलकर्म शहर की मस्जिद में छिपे पांच फ़लस्तीनी लड़ाकों को मार गिराया है.
हमास ने कहा है कि उसका एक टॉप कमांडर मारा गया है. कई रिफ़्यूजी कैंप भी इसराइली कार्रवाई की ज़द में आए हैं.
इससे पहले बुधवार को वेस्ट बैंक के कई शहरों में इसराइली ऑपरेशन में कम से कम 10 लोग मारे गए थे.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



