दिल्ली की कुर्सी तक पहुंचने का दांव लगा रहे अरविंद केजरीवाल के समर्थकों के मन में क्या है?

दिल्ली की कुर्सी तक पहुंचने का दांव लगा रहे अरविंद केजरीवाल के समर्थकों के मन में क्या है?

तीन बार दिल्ली के मुख्यमंत्री रह चुके अरविंद केजरीवाल अपनी चौथी पारी बतौर मुख्यमंत्री की तैयारी में लगे हुए हैं.

1968 में हरियाणा के हिसार ज़िले में जन्मे केजरीवाल आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हैं.

उनके सामने फिर से भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी, दोनों हैं. अपनी सरकार के काम और नीतियों को अरविंद केजरीवाल किस तरह लोगों के समक्ष रख रहे हैं? और उनकी बातों का आकलन जनता कैसे कर रही हैं?

दिल्ली के अलग अलग इलाक़ों में घूम कर, खास तौर से जहां-जहां केजरीवाल प्रचार करने निकले थे, वहां लोगों से बातकर बीबीसी संवाददाता जुगल पुरोहित और शूट एडिट दानिश आलम ने बनायी यह रिपोर्ट.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)