You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
भारत के ये गांव उसके नक्शे पर क्यों नहीं दिखते
परानीग्राम, काजलदिघी, चिलाहाटी, बराशशि, नौतरीदेबत्तरग्राम ये पांच गांव पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी ज़िले के सदर ब्लॉक में आते हैं. ये गांव भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हैं. बंटवारे के समय ये गांव बांग्लादेश के हिस्से में पड़ने वाले दक्षिण बेरुबाड़ी इलाके में आते थे.
साल 1959 से 1974 तक इन गांवों को भारत में शामिल करने को लेकर आंदोलन चला. इंदिरा गांधी-मुजीबुर्रहमान संधि पर साल 1974 में दस्तख़त किए गए थे. भारत और बांग्लादेश के बीच जब सरहद खींची गई तो ये पांच गांव बांग्लादेश के नक्शे पर अंकित हुए. हालांकि, साल 1989 में ये अहसास हुआ कि भारत की सरज़मीं पर होने के बावजूद ये पांच गांव भारत के नक्शे पर नहीं है.
रिपोर्ट और वीडियोः शिब शंकर चटर्जी
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)