उत्तराखंड की टनल में फंसे मज़दूरों का पहला वीडियो सामने आया
उत्तराखंड के उत्तरकाशी के सिलक्यारा गांव में बन रही एक सुरंग धंस जाने से उसमें काम कर रहे 41 मजदूर फंसे हुए हैं. दिवाली की सुबह से ये मज़दूर फंसे हुए हैं और आज 10 दिन बाद टनल में फंसे मज़दूरों का पहला वीडियो सामने आया है. मजदूरों को बाहर निकालने के लिए राहत एवं बचाव कार्य जारी है.

इमेज स्रोत, ANI
सोमवार को मज़दूरों तक अधिक मात्रा में खाना पहुंचाने के लिए छह इंच लंबी पाइप को टनल तक बिछाया गया है ताकि अधिक मात्रा में खाना औऱ ज़रूरत की चीज़ें पहुंचायी जा सकें. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सोमवार रात को मज़दूरों के लिए खिचड़ी तैयार की गई. 6 इंच की इस पाइप से फंसे हुए मज़दूरों के लिए सोमवार को गर्म खिचड़ी पहली बार भेजी गई.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



