सीरिया में अल शरा की सुन्नी सरकार और इस समुदाय के लोगों की हो रही हत्याएं- दुनिया जहान
सीरिया में अल शरा की सुन्नी सरकार और इस समुदाय के लोगों की हो रही हत्याएं- दुनिया जहान
इस साल जुलाई महीने की 13 तारीख को सीरिया में एक व्यक्ति का सब्ज़ियों से लदा ट्रक दक्षिणी सीरिया में लूट लिया गया.उसे पीटा गया और सशस्त्र हमलावर उसका ट्रक लेकर भाग गए.
हाईवे पर हुई इस लूट के बाद हिंसा का एक भयानक चक्र शुरू हुआ जिसमें लगभग एक हज़ार लोग मारे गए और सवा लाख लोग विस्थापित हो गए.
कई हफ़्तों तक बिदोइन और द्रूज़ समुदाय के लड़कों के बीच संघर्ष चलता रहा, जिसमें सीरियाई सेना भी शामिल थी.
मौजूदा सामुदायिक हिंसा से दिखता है कि देश बुरी तरह विभाजित है.
इस सप्ताह दुनिया जहान में यही जानने की कोशिश करेंगे कि सीरिया के ताज़ा संघर्ष से अल शरा सरकार के बारे में क्या पता चलता है?
प्रेज़ेंटरः मोहनलाल शर्मा
प्रोडक्शनः काशिफ़ सिद्दीक़ी
ऑडियो मिक्सिंगः तिलकराज भाटिया
वीडियो एडिटिंगः अक्षित गुप्ता
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



