सीरिया में रूसी एयरबेस क्यों पहुंचे बशर अल असद के अलावी समुदाय के लोग
सीरिया में रूसी एयरबेस क्यों पहुंचे बशर अल असद के अलावी समुदाय के लोग
मानव अधिकार संगठनों के मुताबिक़, सीरिया के लताकिया में कुछ दिन पहले हुई हिंसा में 1400 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई थी.
बीते साल दिसंबर में राष्ट्रपति बशर अल असद के सत्ता से बाहर होने के बाद से ऐसी भीषण लड़ाई नहीं देखी गई थी.
हिंसा में बच्चों और महिलाओं समेत पूरे के पूरे परिवारों की हत्या कर दी गई. इस हिंसा में असद सरकार से जुड़े अलावी समुदाय के लोगों को निशाने पर लिया गया है.
बीबीसी संवाददाता फ़ेरास किलानी उस रूसी एयर बेस पहुंचे जहां हज़ारों अलावी परिवार अपना घर छोड़कर शरण के लिए पहुंचे हैं. इस रिपोर्ट के कुछ हिस्से आपको परेशान कर सकते हैं.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



