अहमद अल-शरा ने बीबीसी को बताया- सीरिया कैसे अफ़ग़ानिस्तान से अलग है?
अहमद अल-शरा ने बीबीसी को बताया- सीरिया कैसे अफ़ग़ानिस्तान से अलग है?
बशर अल-असद के जाने के बाद अब सीरिया का नियंत्रण विद्रोही गुटों के गठबंधन के पास है.
इस गठबंधन में एचटीएस सबसे ताक़तवर गुट है. उसके प्रमुख हैं- अहमद अल-शरा, जिन्हें अबू मोहम्मद अल जुलानी भी कहते हैं.
उन्होंने बीबीसी को बताया कि सीरिया अब जंग से थक चुका है और अब न तो वो पड़ोसी देशों के लिए ख़तरा है और न ही पश्चिमी देशों के लिए.
आइए जानते हैं कि दो हफ़्ते से भी कम समय में सीरिया से बशर अल-असद को उखाड़ फेंकने वाले अहमद अल-शरा आख़िर हैं कौन? और सीरिया में उनका शासन कैसा होगा?
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



