अहमद अल-शरा ने बीबीसी को बताया- सीरिया कैसे अफ़ग़ानिस्तान से अलग है?

वीडियो कैप्शन,
अहमद अल-शरा ने बीबीसी को बताया- सीरिया कैसे अफ़ग़ानिस्तान से अलग है?

बशर अल-असद के जाने के बाद अब सीरिया का नियंत्रण विद्रोही गुटों के गठबंधन के पास है.

इस गठबंधन में एचटीएस सबसे ताक़तवर गुट है. उसके प्रमुख हैं- अहमद अल-शरा, जिन्हें अबू मोहम्मद अल जुलानी भी कहते हैं.

उन्होंने बीबीसी को बताया कि सीरिया अब जंग से थक चुका है और अब न तो वो पड़ोसी देशों के लिए ख़तरा है और न ही पश्चिमी देशों के लिए.

आइए जानते हैं कि दो हफ़्ते से भी कम समय में सीरिया से बशर अल-असद को उखाड़ फेंकने वाले अहमद अल-शरा आख़िर हैं कौन? और सीरिया में उनका शासन कैसा होगा?

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)