औरंगज़ेब के पोते मोहम्मद शाह 'रंगीला', जिन्होंने गंवाया कोहिनूर- विवेचना
औरंगज़ेब के पोते मोहम्मद शाह 'रंगीला', जिन्होंने गंवाया कोहिनूर- विवेचना
औरंगज़ेब के निधन के बाद से मुग़ल साम्राज्य के रसूख में लगातार गिरावट आ रही थी.
फिर भी काबुल से कर्नाटक तक उपजाऊ भूमि वाले इलाके़ पर मुग़लों का नियंत्रण था.
उस ज़माने में मुग़लों की राजधानी दिल्ली थी. इसे सबसे समृद्ध और भव्य शहर माना जाता था.
इस साम्राज्य के बादशाह मोहम्मद शाह 'रंगीला' थे.
उन्हें ही कोहिनूर हीरा गंवाने वाला बादशाह कहा जाता है.
विवेचना में रेहान फ़ज़ल सुना रहे हैं मोहम्मद शाह 'रंगीला' की कहानी.
वीडियो: देवाशीष कुमार
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें



