हिंदू धर्म संसद: क्या कोई एक तरीक़ा हो सकता है हिंदू होने का?

वीडियो कैप्शन, हिंदू धर्म संसद: : क्या कोई एक तरीका हो सकता है हिंदू होने का?
हिंदू धर्म संसद: क्या कोई एक तरीक़ा हो सकता है हिंदू होने का?

चुनाव के साल में हिंदू पहचान बड़ा मुद्दा है. लेकिन क्या कोई एक तरीका हो सकता है हिंदू होने का?

धर्म संसद

चुनाव के इस साल में हिंदू पहचान बड़ा मुद्दा है. लेकिन क्या कोई एक तरीका हो सकता है हिंदू होने का? हमारी विशेष सिरीज़ ‘हिंदू धर्म: मेरा मर्म’ में बीबीसी की टीम मिलेगी कई हिंदुओं से और जानेगी कि वो कैसा महसूस कर रहे हैं आज के भारत में?

पहली कड़ी में देखिए हरिद्वार की एक अलग धर्म संसद. साल 2021 में हरिद्वार में हुई धर्म संसद में हज़ारों लोग जुटे. उन्हें संबोधित करने वाले धर्म गुरुओं पर धर्म के नाम पर नफ़रत फ़ैलाने वाले भाषण देने का आरोप लगा, वे गिरफ़्तार हुए, फिर रिहा हो गए. अब, एक और धर्म गुरु ने एक और धर्म संसद आयोजित कर हिंदू धर्म में समाए प्रेम की बात की है.

देखिए हमारी पहली कड़ी – प्रेम की धर्म संसद.

रिपोर्टर – दिव्या आर्य कैमरा-एडिटिंग – प्रेम भूमिनाथन

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)