'अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय' दुनिया के लिए कितना अहम?-दुनिया जहान
2018 के सितंबर महीने में संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय को कोई मदद नहीं देगा.
उन्होंने कहा था कि जहां तक अमेरिका का संबंध है, अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय का कोई आधिकार क्षेत्र नहीं है.
कोई कानूनी वैधता नहीं है. अब सात साल बाद अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय से जुड़े एक अध्यादेश पर हस्ताक्षर किया है. वहीं इटली और अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय के बीच भी तनाव पैदा हो गया है.
ऐसे में सवाल उठता है कि क्या दुनिया को अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय की ज़रूरत है? इस सप्ताह दुनिया जहान में हम यही जानने की कोशिश करेंगे.
प्रेज़ेंटरः मोहनलाल शर्मा
प्रोडक्शनः काशिफ़ सिद्दीक़ी
ऑडियो मिक्सिंगः तिलकराज भाटिया
वीडियो एडिटिंगः अक्षित गुप्ता
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़ रूम की ओर से प्रकाशित



