वेस्ट बैंक में युद्ध जारी लेकिन इस कारण से तीन दिन के लिए ग़ज़ा में हमले रोकेगा इसराइल

वीडियो कैप्शन,
वेस्ट बैंक में युद्ध जारी लेकिन इस कारण से तीन दिन के लिए ग़ज़ा में हमले रोकेगा इसराइल

वेस्ट बैंक में इसराइली सेना ने लगातार तीसरे दिन भी अपनी कार्रवाई जारी रखी है.

इन तीन दिनों में 19 लोगों की मौत हुई है. इसराइल का कहना है कि इनमें से ज़्यादातर लड़ाके हैं.

हालांकि फ़लस्तीनी शरणार्थियों के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र की संस्था का कहना है कि मरने वालों में बच्चे और एक विकलांग शख़्स भी शामिल थे.

वहीं दूसरी तरफ़ ग़ज़ा से एक राहत भरी ख़बर आई है. इसराइली सेना ग़ज़ा में अपना अभियान तीन दिनों तक रोकने के लिए तैयार हो गई है. क्या इससे खुलेगा युद्धविराम का रास्ता.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)