You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
गुजरातः बनासकांठा में एक पटाखा फैक्ट्री और गोदाम में लगी आग, कम से कम 21 की मौत
गुजरात के बनासकांठा स्थित डीसा में मंगलवार को एक पटाखा फैक्ट्री और गोदाम में आग लग गई. इस घटना में कम से कम 21 लोगों की मौत की हो गई है.
बनासकांठा के कलेक्टर मिहिर पटेल ने बताया है मरने वालों में 19 लोगों की पहचान हो गई है. मृतकों की पहचान के लिए डीएनए सैंपलिंग का सहारा लिया जा रहा है और उनके पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया जारी है.
मिहिर पटेल ने बताया है, "मरने वाले मध्य प्रदेश के हरदा ज़िले के हैं और स्थानीय प्रशासन उनके साथ संपर्क में है. मध्य प्रदेश के अधिकारी गुजरात पहुंच रहे हैं."
अधिकारियों के मुताबिक यह विस्फोट सुबह लगभग पौने दस बजे हुआ था. इस कारण बिल्डिंग का स्लैब धंस गया. जानकारी के मुताबिक, वहां काम करने वाले मजदूरों के परिवार भी रहते थे. वो स्लैब के नीचे दब गए.
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
राज्य सरकार ने इस मामले को देखने लिए उद्योग मंत्री बलवंत सिंह राजपूत को भेजा है.
इससे पहले बनासकांठा के कलेक्टर मिहिर पटेल ने बताया था, "भयंकर विस्फोट के कारण फैक्ट्री की पूरी आरसीसी स्लैब गिर गई."
मिहिर पटेल ने बताया है, "चार लोग घायल हैं, उनमें से दो लोगों को पालनपुर सिविल हॉस्पिटल और दो लोगों को डीसा सिविल हॉस्पिटल भेजा है."
कलेक्टर ने कहा, "शुरुआती जानकारी के मुताबिक जब यह धमाका हुआ, तब वहां पटाखा बनाने का काम चल रहा था."
अभी भी कुछ लोग फैक्ट्री की छत के नीचे दबे हुए हैं. ऐसी आशंका है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.
अनुमान के मुताबिक, पटाखा फैक्ट्री के बॉयलर में धमाका हुआ. यह बहुत ज़ोरदार था, जिसके कारण फैक्ट्री की दीवारें ढह गईं.
बीबीसी गुजराती के परेश पढ़ियार के मुताबिक, शवों और घायलों को गाड़ियों के ज़रिए ले जाया गया. धमाके के कारण फैक्ट्री की दीवारें गिर गईं.
धमाके के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. श्रमिकों के रिश्तेदार रो रहे थे.
हालांकि, इस बात की आधिकारिक सूचना नहीं मिल पाई है कि घटना के समय फैक्ट्री में कितने मजदूर मौजूद थे, और वहां सुरक्षा को लेकर किस तरह के इंतजाम किए गए थे.
बीबीसी गुजराती के भार्गव पारीख से उद्योग मंत्री बलवंतसिंह राजपूत ने कहा, "यह बहुत ही दुखद घटना है. आवश्यक व्यवस्था कर दी गई है, ताकि घायलों को सभी तरह का इलाज मुहैया करवाया जा सके."
"रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी."
भार्गव पारीख ने बताया है कि उद्योग मंत्री बलवंतसिंह राजपूत शाम को इस मामले से जुड़ी एक रिपोर्ट सौपेंगे.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित