ईरान के ख़िलाफ़ इसराइल ने क्यों उठाया ऐसा क़दम?
ईरान के ख़िलाफ़ इसराइल ने क्यों उठाया ऐसा क़दम?
ईरान और इसराइल के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. इसराइल ने ईरान पर बड़े हमले किए हैं. ईरान के नतांज़ में यूरेनियम एनरिचमेंट साइट पर भी हमला हुआ है.
ईरान के सरकारी मीडिया के मुताबिक़, ईरान के एलीट रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स के हेड मेजर हुसैन सलामी और ईरान की सेना के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ मेजर जनरल मोहम्मद बग़ेरी की भी इन हमलों में मौत हो गई है.
कई दिनों से ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि अमेरिका और ईरान में न्यूक्लियर डील को लेकर चल रही बातचीत के बावजूद इसराइल सैन्य कार्रवाई की योजना बना रहा है.
इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि इसराइल के वजूद को बचाने के लिए ये कार्रवाई ज़रूरी है.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.



