व्हीलचेयर पर गाने और मॉडलिंग करने वाली अबोली की कहानी
साल 2019 में अबोली, भारत के सबसे बड़े टीवी शो में से एक इंडियन आइडल के मंच पर नज़र आई थीं.
टीवी शो पर आने के बाद अबोली को लाखों चाहने वाले मिले और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर उनकी मौजूदगी बढ़ने लगी.
वो गाना गाने के साथ ही मॉडलिंग भी करती हैं.
अबोली बिना यूरीनरी ब्लैडर यानी कि मुत्राशय के पैदा हुईं थीं.
इस दुर्लभ बीमारी ने ना सिर्फ़ उनके स्वास्थ्य को प्रभावित किया बल्कि उनके शरीर के विकास पर भी असर डाला, जिससे उनका कद औसत से कम रह गया.
लेकिन फिर भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. देखिए सबको प्रेरित करने वाली अबोली की कहानी.
रिपोर्ट- भाग्यश्री राऊत
शूट- हेमंत एकरे
एडिटिंग- अरविंद पारेकर
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें एक्स, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



