You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
जब वसीम अकरम ने बाबर आज़म से पीएसएल में 'रोटी' की कहानी के बारे में पूछा
पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के 11वें सीजन से पहले लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में एक शो का आयोजन किया गया, जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अधिकारी, वर्तमान और पूर्व क्रिकेटर शामिल हुए.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी, पूर्व पीसीबी अध्यक्ष रमीज़ राजा और पूर्व कप्तान वसीम अकरम भी शो का हिस्सा थे. लेकिन इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण वसीम अकरम की बाबर आज़म, हारिस रऊफ़ और साहिबज़ादा फरहान के साथ हल्की-फुल्की बातचीत रही, जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है.
बीबीसी उर्दू के मुताबिक पाकिस्तान टेलीविजन ने सोमवार दोपहर शो का सीधा प्रसारण किया.
शो के दौरान बोलते हुए पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा कि वह पाकिस्तान सुपर लीग को दुनिया की नंबर एक लीग बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष रमीज़ राजा ने कहा कि पीएसएल विदेशी खिलाड़ियों के लिए भी सर्वश्रेष्ठ लीग है, क्योंकि दुनिया में कहीं भी पाकिस्तान जैसा मेजबान नहीं है.
उन्होंने कहा कि पीएसएल ने पाकिस्तान क्रिकेट को कई सितारे दिए, जो वर्तमान में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं.
लॉर्ड्स में शो की ज़रूरत क्यों पड़ी?
लॉर्ड्स में पीएसएल शो ऐसे समय में हो रहा है जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लीग में दो नई टीमों को शामिल करने की घोषणा की है और इसके लिए नए निवेशकों की तलाश कर रहा है.
पाकिस्तान सुपर लीग की छह टीमों का 10 साल का अनुबंध इस साल समाप्त हो गया.
पीसीबी ने पिछले महीने घोषणा की थी कि दो नई पीएसएल टीमों के लिए बोली 6 जनवरी, 2026 को लगाई जाएगी.
विशेषज्ञों का कहना है कि लंदन में रोड शो का उद्देश्य पीएसएल के ब्रांड मूल्य और ब्रिटिश निवेशकों के लिए इसके वाणिज्यिक लाभों की जानकारी देना है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अनुसार, दो नई टीमों के लिए फैसलाबाद, रावलपिंडी, हैदराबाद, सियालकोट, मुजफ्फराबाद और गिलगित के नाम सुझाए गए हैं.
पीसीबी के अनुसार, बोली जीतने वाले समूह को इनमें से एक नाम चुनने का अधिकार होगा.
वसीम अकरम ने 'रोटी' का ज़िक्र किया
इस कार्यक्रम में पूर्व कप्तान वसीम अकलम को आज़म, हारिस रऊफ़ और साहिबजादा फ़रहान से बात करने का काम सौंपा गया था.
वसीम अकरम ने जहां तीनों खिलाड़ियों के पाकिस्तान सुपर लीग तक के सफर के बारे में सवाल पूछे, वहीं उन्होंने लीग के बारे में चुटकुले सुनाकर दर्शकों का मनोरंजन भी किया.
वसीम अकरम ने बाबर आज़म से पूछा, "आप युवा खिलाड़ियों को अपने साथ कैसे ले जाते हैं? क्या आपने उनकी रोटी कम कर दी है?"
इस बीच, वसीम अकरम ने पीएसएल के पहले संस्करण के उद्घाटन समारोह की घटना ज़िक्र करते हुए कहा, "चार बजे बुफे था, विदेशी खिलाड़ी मछली का एक टुकड़ा या सलाद ले रहे थे. लेकिन हमारे क्रिकेटरों के पास बोटियों से भरी प्लेटें थीं. मैंने उनसे कहा कि थोड़ा शोरबा भी डाल दो."
वसीम अकरम ने कहा कि पीएसएल में आए विदेशी खिलाड़ियों ने "हमारे खिलाड़ियों को यह भी सिखाया कि उनकी दैनिक दिनचर्या क्या होनी चाहिए और उन्हें किस समय क्या खाना चाहिए."
यह पहली बार नहीं है जब वसीम अकरम ने डाइट और फिटनेस के मुद्दे पर क्रिकेटरों की आलोचना की है.
वह पहले भी हार के बाद इस मुद्दे पर पाकिस्तान टीम के कुछ खिलाड़ियों की आलोचना करते रहे हैं
'अगर मैं क्रिकेटर नहीं होता तो कहीं काम कर रहा होता'
वसीम अकरम ने तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ़ से पूछा कि उनके लिए पीएसएल का सफर कैसा रहा? इस पर हारिस रऊफ़ ने कहा कि अगर पीएसएल नहीं होता, तो शायद मैं कहीं काम कर रहा होता.
हारिस रऊफ़ ने कहा, "पाकिस्तान का हर क्रिकेटर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने का सपना देखता है. लेकिन मेरा ऐसा कोई सपना नहीं था. मैं ट्रायल्स में गया, वहाँ हज़ारों बच्चे थे. उस दिन मुझे एहसास हुआ कि मैं तेज़ गेंदबाज़ी कर सकता हूँ. फिर पाकिस्तान के लिए खेलने का सपना भी पूरा हो गया."
अपनी आलोचना के बारे में बात करते हुए हारिस रऊफ़ ने कहा, "जब मेरा प्रदर्शन अच्छा नहीं होता तो लोग मेरी आलोचना करते हैं. लेकिन मैं अपने प्रदर्शन से लोगों की आलोचना का जवाब देने की कोशिश करता हूं."
गौरतलब है कि एशिया कप फाइनल में खराब प्रदर्शन के कारण हारिस राउफ़ की आलोचना हुई थी और भारत के हाथों हार के लिए भी उन्हें जिम्मेदार ठहराया गया था.
इस अवसर पर साहिबजादा फ़रहान ने कहा कि वह 17 साल से क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन लोग अब उन्हें पहचानने लगे हैं.
साहिबजादा फ़रहान ने कहा कि वह बल्लेबाजी के दौरान बाबर आज़म से सलाह लेते हैं.
बाबर आज़म ने कहा कि पीएसएल ने उन्हें विदेशी खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने का अवसर दिया.
उन्होंने कहा कि कुमार संगकारा, जयवर्धने, क्रिस गेल और उनके आदर्श एबी डिविलियर्स के साथ खेलने का मौका मिलने से उनके खेल में सुधार हुआ.
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया
जहां कुछ लोग पीएसएल प्रशासन के लॉर्ड्स में आयोजित रोड शो की प्रशंसा कर रहे हैं, वहीं कुछ अन्य लोग इसकी आलोचना भी कर रहे हैं.
जुनैद नाम के एक यूजर ने एक्स पर लिखा कि पीएसएल प्रशासन 'विदेशी निवेशकों से भीख मांग रहा है जबकि अपने देश के निवेशकों को अपमानित किया जा रहा है.'
एके नाम के यूजर ने लिखा कि जिस तरह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मुल्तान सुल्तांस और अली तरीन के साथ किया, उससे किसी अन्य निवेशक को भरोसा नहीं होगा.
मुहम्मद रफीक मुगल लिखते हैं कि "कुल 120 प्रतिभागी, जो सभी संभावित फ्रैंचाइज़ी खरीदार थे, रोड शो में शामिल हुए. इनमें स्कॉलर स्कूल सिस्टम बर्मिंघम के मालिक ज़ाहिद भट्टी भी शामिल थे. बर्मिंघम स्थित पाकिस्तानी व्यापारियों ने भी संभावित फ्रैंचाइज़ी मालिकों के रूप में दिलचस्पी दिखाई."
समारोह को संबोधित करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा कि पीएसएल में दो नई टीमों को शामिल करने के लिए बोली पारदर्शी तरीके से लगाई जाएगी.
मोहसिन नकवी ने कहा कि इस्लामाबाद में एक विश्वस्तरीय क्रिकेट स्टेडियम भी बनाया जाएगा, जिसका काम अगले साल शुरू होगा.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.