सीरिया में बशर अल-असद के समर्थकों की हत्या, क्या शुरू हो सकता है गृहयुद्ध?
सीरिया में बशर अल-असद के समर्थकों की हत्या, क्या शुरू हो सकता है गृहयुद्ध?
सीरिया में सरकारी सुरक्षा बलों के हाथों सैकड़ों आम लोगों के मारे जाने के बाद सीरिया के रक्षा मंत्रालय ने अब कहा है कि वो तटीय प्रांत लताकिया और टारटूस में चल रहे मिलिट्री ऑपरेशन को खत्म कर रहा है.
गुरुवार को असद के समर्थकों ने सरकारी बलों पर हमला कर दिया था, जिसके बाद ये हिंसा शुरू हुई. एक अनुमान के मुताबिक इस हिंसा में अलावी समुदाय के एक हज़ार लोग मारे गए, जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. इन हत्याओं के बाद राजधानी दमिश्क समेत पूरे देश में गुस्सा है.
देखिए बीबीसी संवाददाता लीना सिंजाब की रिपोर्ट.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित



