बांग्लादेश की सीक्रेट जेल के अंदर बीबीसी को क्या दिखा?

वीडियो कैप्शन,
बांग्लादेश की सीक्रेट जेल के अंदर बीबीसी को क्या दिखा?

आठ महीने पहले भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में शेख़ हसीना सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन हुए थे.

इसके बाद उन्हें पद भी छोड़ना पड़ा था और देश भी. अब कई ऐसे विक्टिम्स आगे आ रहे हैं जिनका कहना है कि उन्हें शेख़ हसीना की सरकार के दौरान जबरन जेल में डालकर टॉर्चर किया गया था.

इन सीक्रेट डिटेंशन सेंटर से रिहा हुए लोगों ने बीबीसी से बताया कि वो अभी भी उन सुरक्षाबलों से डरे हुए हैं, जिन्होंने उन्हें क़ैद किया था, क्योंकि वो आज़ाद घूम रहे हैं.

बीबीसी ने बांग्लादेश के हिडन डिटेंशन सेंटर्स में से एक का दौरा किया. वहां बने सेल्स में मलबे के ढेर लगे हुए हैं.

जांच करने वाले अधिकारियों का मानना है कि यहां लोगों पर ज़ुल्म करने वाले लोग अपने जुर्म के सबूत मिटाने की कोशिश कर रहे थे. देखिए ढाका से बीबीसी संवाददाता समीरा हुसैन की रिपोर्ट.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)