You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा अलग होने की अफवाहों के बीच क्या बोले?
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर, एक्टर धनश्री वर्मा का नाम बीते कई दिनों से ख़बरों में है.
युजवेंद्र और धनश्री के अलग होने से जुड़ी अफ़वाहों, अपुष्ट ख़बरों पर कुछ लोग सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
इसी क्रम में सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने धनश्री के चरित्र पर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की. पुरुष दोस्तों के साथ धनश्री की तस्वीरें, वीडियो भी गलत बातें लिखकर शेयर की गईं.
ऐसी टिप्पणियों और अलग होने की ख़बरों पर पहले धनश्री वर्मा और अब युजवेंद्र चहल ने प्रतिक्रिया दी है.
धनश्री और युजवेंद्र ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर स्टोरी लगाकर कहा- बीते कुछ दिन मुश्किल भरे रहे.
धनश्री ने क्या लिखा
धनश्री ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ''बीते कुछ दिन मेरे और परिवार के लिए काफ़ी मुश्किल भरे रहे हैं. जो बात परेशान करने वाली है वो ये कि बिना तथ्य परखे आधारहीन बातें लिखी जा रही हैं. ट्रोल्स मेरा चरित्र हनन कर रहे हैं. नफ़रत फैला रहे हैं. मैंने अपना नाम और पहचान बनाने के लिए सालों मेहनत की है.''
ऑनलाइन टिप्पणियों पर धनश्री लिखती हैं, ''मेरी चुप्पी मेरी कमज़ोरी नहीं बल्कि मेरी ताकत है. जहां नकारात्मक चीजें काफी आसानी से ऑनलाइन फैल जाती हैं, वहीं दूसरों को आगे बढ़ाने के लिए काफी साहस और संवेदना की ज़रूरत होती है.''
धनश्री कहती हैं, ''मैं सच्चाई पर ध्यान देना चाहती हूं और अपने सिद्धांतों के साथ आगे बढ़ना चाहती हूं. सच को किसी सफाई की ज़रूरत नहीं होती है.''
युजवेंद्र ने क्या लिखा
इस पोस्ट के कुछ घंटों बाद युजवेंद्र चहल ने भी 9 जनवरी की रात इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई.
युजवेंद्र चहल ने लिखा, ''मैं अपने फैंस का शुक्रगुज़ार हूं जिन्होंने मुझे हमेशा अटूट प्यार और समर्थन दिया, जिसके बिना मैं यहां तक ना पहुंच पाया होता. मगर ये सफ़र अभी ख़त्म नहीं हुआ है. अभी मेरे देश, मेरी टीम और मेरे फैंस के लिए कई अद्भुत 'ओवर' डालने बाकी हैं.''
युजवेंद्र लिखते हैं, ''मैं खिलाड़ी होने पर गर्व करता हूं. मैं एक बेटा, एक भाई और एक दोस्त भी हूं. हाल ही के घटनाक्रम, ख़ासकर मेरे निजी जीवन से संबंधित बातों को लेकर लोगों की उत्सुकता मैं समझता हूं. मैंने कुछ ऐसी सोशल मीडिया पोस्ट भी देखीं... जो सही हो सकती हैं और गलत भी.''
अपील करते हुए युजवेंद्र ने लिखा, ''एक बेटा,भाई और दोस्त होने के नाते मैं सभी से विनम्रतापूर्वक अपील करता हूं कि ऐसी अटकलों में न पड़ें. इसके कारण मुझे और मेरे परिवार को काफी तकलीफ़ पहुंची है. मेरी परवरिश यही रही है कि दूसरे का भला सोचो. मेहनत और लगन से सफलता हासिल करो न कि शॉर्टकट अपनाओ.''
युजवेंद्र ने लिखा, ''मैं अपने परिवार के इन मूल्यों के लिए प्रतिबद्ध हूं. ईश्वर के आशीर्वाद के साथ मैं आपका प्यार और समर्थन पाने की कोशिश करुंगा न कि सहानुभूति.''
कोहली-अनुष्का और हार्दिक-नताशा
ये पहला मौक़ा नहीं है, जब किसी क्रिकेटर या एक्टर के रिश्तों को लेकर सवाल उठे हैं.
ये लिस्ट काफी लंबी है.
बीते कुछ सालों में जब विराट कोहली मैदान पर आउट हो जाते थे, तो कुछ लोग स्टेडियम में मैच देखने आईं अनुष्का शर्मा को निशाने पर लेते थे.
ये सिलसिला विराट और अनुष्का की शादी से पहले से चला आ रहा है.
28 मार्च 2016 में विराट कोहली ने ऐसे ट्रोलर्स को जवाब दिया था, ''अनुष्का को लगातार ट्रोल कर रहे लोगों को शर्म आनी चाहिए. थोड़ी तो करुणा रखिए. अनुष्का ने मुझे हमेशा सकारात्मकता दी है.''
मगर इस अपील के बावजूद हाल ही में जब बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफ़ी के दौरान विराट कोहली का बल्ला नहीं चला तो अनुष्का कुछ लोगों के निशाने पर फिर रहीं.
इससे पहले हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के अलग होने की ख़बरों के दौरान भी ऐसी ही टिप्पणियां देखी गईं.
सोशल मीडिया पर एक तबके के बीच हार्दिक पांड्या की परफॉर्मेंस के लिए नताशा को ज़िम्मेदार बताया गया.
नताशा की तस्वीरों, वीडियो को कुछ लोगों ने आपत्तिजनक टिप्पणियों के साथ साझा करते हुए उनके चरित्र पर सवाल उठाए.
जुलाई 2024 में हार्दिक और नताशा ने एक-दूसरे से अलग होने की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की थी.
दिनेश कार्तिक भी इसी लिस्ट में एक अहम नाम हैं, जिनके तलाक के दौरान भी ऐसी कई टिप्पणियां देखी गई थीं.
क्रिकेटर्स के अलावा एक्टर्स भी ऐसी टिप्पणियों के निशाने पर रहते हैं.
बीते कुछ महीनों में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय को लेकर अफवाहें फैलाई गईं और निमरत कौर को निशाने पर लिया गया.
कुशा कपिला, समय रैना...
साल 2023 में इंफ्लुएंसर कुशा कपिला ने अपने तलाक को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था.
कुशा ने अपने तलाक के पोस्ट पर कमेंट भी ऑफ किए हुए थे. इन सबके बावजूद कुशा को इंस्टाग्राम पर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा.
तलाक को लेकर हुई ट्रोलिंग का जवाब देते हुए कुशा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था, ''मेरे लिए यह टॉपिक खत्म हो गया है और मैं जिंदगी में आगे बढ़ गई हूं. मैंने इस पर कोई बयान नहीं दिया है और ना ही मैं दूंगी. मेरे पास कोई पीआर टीम नहीं है तो मेरे पास कोई बनी हुई कहानी नहीं है. हो गया अब.''
कॉमेडियन समय रैना ने भी एक कार्यक्रम में कुशा कपिला के तलाक पर कॉमेडी के नाम पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं.
कुशा ने इंडिया टुडे समूह को दिए इंटरव्यू के दौरान कहा था, ''उस रोस्ट ने एक स्टैंड अप कॉमेडी की भी सारी सीमाएं पार कर दी थी. ऐसा नहीं होना चाहिए था. मैंने देर से इस पर प्रतिक्रिया दी थी क्योंकि मुझे समझ नहीं आया कि मैं इस पर क्या बोलूं.''
हॉलीवुड अभिनेत्री एंबर हर्ड और अभिनेता जॉनी डेप के तलाक के समय पर भी सोशल मीडिया पर एंबर हर्ड को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)