कुंभ: वो रिपोर्ट जिनके जारी होते ही कुंभ के पानी पर उठे सवाल
कुंभ: वो रिपोर्ट जिनके जारी होते ही कुंभ के पानी पर उठे सवाल
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे कुंभ के समापन से पहले एक नया विवाद खड़ा हो गया है.
दरअसल संगम क्षेत्र में गंगा-यमुना के पानी की शुद्धता को लेकर दो रिपोर्ट सामने आई हैं.
एक रिपोर्ट में कहा गया कि गंगा-यमुना के पानी में तय मानक से कई गुना ज़्यादा फ़ीकल कोलीफ़ॉर्म बैक्टीरिया हैं.
इसके बाद 18 फरवरी को यूपीपीसीबी ने एनजीटी को एक नई रिपोर्ट दी.
इसमें सीपीसीबी की रिपोर्ट को ख़ारिज किया गया. इन रिपोर्ट को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है.
जानिए आखिर ये पूरा विवाद क्या है.
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



