डोनाल्ड ट्रंप की सुनवाई के लिए निष्पक्ष जूरी का चुनाव कितना चुनौतीपूर्ण?

डोनाल्ड ट्रंप की सुनवाई के लिए निष्पक्ष जूरी का चुनाव कितना चुनौतीपूर्ण?

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पूर्व पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को चुप रहने के बदले पैसों का भुगतान करने की बात छिपाने और अपने कारोबारी रिकॉर्ड में हेरफेर करने का आरोप है.

ट्रंप अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार करते हैं. उन पर चल रहे आपराधिक मुकदमे की सुनवाई कर रहे जज का कहना है कि सोमवार को इस मामले में शुरुआती बयान दर्ज किए जाएंगे.

दूसरी ओर ट्रायल शुरू होने से पहले जूरी सदस्यों के एक निष्पक्ष पैनल का चयन किया जाना है. जिसकी प्रक्रिया अभी भी चल रही है. लेकिन किसी ऐसी जूरी को ढूंढना कितना चुनौतीपूर्ण है, जिसकी डॉनल्ड ट्रंप को लेकर कोई राय न हो.

न्यूयॉर्क से बीबीसी संवाददाता सारा स्मिथ की रिपोर्ट.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)